चंपावत:वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों से वापस लौटे प्रवासियों अब धीरे-धीरे स्वरोजगार की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा से बाराकोट लौटे प्रवासी अशोक ने स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाते हुए बाराकोट में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित जिम खोला. जिसके जरिए वह युवाओं को स्वस्थ्य रखने का प्रयास कर रहे हैं.
क्षेत्रीय विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने जिम का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक ने युवा अशोक के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने विभिन्न राज्यों से वापस लौटे प्रवासियों से स्वरोजगार से जुडने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार करने के इच्छुक युवाओं के लिए सरकार की ओर से तमाम योजनाएं चलायी गई हैं, जिसका लोगों को लाभ उठाना चाहिए.