उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट, बरतें ये सावधानियां, आराकोट में हिमाचल रोड खुली

उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश सभी को भीगो रही है. पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों में बौछार हो रही है. जिसके चलते जनजीवन थम सा गया है. मौसम का यह मिजाज आगामी कुछ दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Monsoon in Uttarakh
उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट

By

Published : Jul 23, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 10:07 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. कई जगहें सड़कें बाधित है. फिलहाल, बारिश का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग ने बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों के अधिकांश स्थानों में भारी बारिश हो सकती है. जबकि, हरिद्वार जिले में कुछ स्थान में भी भारी बारिश की आशंका है. वहीं, बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली के साथ बौछार गिर सकती है.

मौसम विभाग ने टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बारिश के मद्देनजर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही अतिवृष्टि भी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ के बंगापानी में बारिश का कहर, बेरीनाग ट्रेजरी परिसर में घुसा पानी, मसूरी में खतरे की जद में पांच परिवार

वहीं, संवेदनशीन इलाकों में कहीं-कहीं हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कें बाधित हो सकती है. जबकि, निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल सकती है. प्रदेश में बारिश की वजह से जन जीवन प्रभावित हो गया है. कई सड़कें बाधित है.

उत्तरकाशी पुलिस की मानें तो जगाधरी-पांवटा-राजबन-रोहडू राष्ट्रीय राजमार्ग (जेपीआरआर हाईवे) आराकोट में मलबा आने से बंद था. जिसे खोल दिया गया है. उधर, आरोकोट-चिंवा-मौंडा रोड बाधित चल रहा है. जिसके चलते बंगाण घाटी के लोगों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-

  1. मौसम के पूर्वानुमान पर लगातार नजर रखें.
  2. बरसात के दौरान नदी नालों और गदेरों से दूर रहें.
  3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
  4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
  5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
  6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
  7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
  8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
  9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
  10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
  11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
  12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
  13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
  14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.
Last Updated : Jul 23, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details