उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जांबाज शहीद राहुल रैंसवाल की अंत्येष्टि में शामिल होंगे यशपाल आर्य

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने उत्तराखंड के लाल राहुल रैंसवाल के शहीद होने पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लाल के शहीद हो जाने से भी बड़ी क्षति पहुंची है.

yashpal-arya-will-attend-rahul-ranswals-funeral-in-champawat
शहीद राहुल रैंसवाल की अंत्येष्टि में शामिल होंगे यशपाल आर्य

By

Published : Jan 22, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 6:37 PM IST

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले के जांबाज राहुल रैंसवाल बीते रोज कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये थे. जिसके बाद से ही उनके घर लोगों का तांता लगा हुआ है. हर कोई शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदनाए जता रहा है. इसी कड़ी में राहुल रैंसवाल की अंत्येष्टि में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य गुरुवार को चंपावत पहुंचेंगे. जहां वे शोकाकुल परिवार से मुलाकात भी करेंगे. यशपाल आर्य ने कहा है कि सरकार शहीद के परिवार की हर संभव मदद करेगी.

शहीद राहुल रैंसवाल की अंत्येष्टि में शामिल होंगे यशपाल आर्य

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने उत्तराखंड के लाल राहुल रैंसवाल के शहीद होने पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लाल के शहीद हो जाने से बड़ी क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा उत्तराखंड के बहुत से जवान देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं. आर्य ने शहीद परिवार को हर संभव सहायता करने की बात कही है. उन्होंने कहा इस मामले में मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: गिरफ्तारी से बचने के लिए BJP नेता का बेटा पहुंचा HC, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

आर्य ने कहा सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. बता दें कि मंगलवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए राहुल शहीद हो गये थे. राहुल रैंसवाल 2013 में फौज में भर्ती हुए थे. जबकि उनका बड़ा भाई राजेश रैंसवाल भी 2009 से फौज में है और इस वक्त 15 कुमाऊं में लखनऊ में तैनात है. राहुल के दादा भी फौज में ही थे.

Last Updated : Jan 22, 2020, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details