उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 माह से नहीं मिला 49 कर्मचारियों को वेतन, मरीजों को हो सकती है परेशानी - uttarakhand news

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट की चूक की वजह से टीडीएस को समय पर अपलोड न करने से वेतन आहरण पर रोक लग गई. जिसके चलते 49 कर्मचारी 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर चले गए.

49 कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर किया 2 घंटे बहिष्कार.

By

Published : Jun 10, 2019, 5:19 PM IST

चम्पावत: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट के 49 कर्मचारी 3 माह से वेतन न मिलने के कारण 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर चले गए. इस कारण घंटों तक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा. अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने बताया कि 3 माह का वेतन नहीं मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

49 कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर किया 2 घंटे बहिष्कार.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट की चूक की वजह से टीडीएस को समय पर अपलोड न करने से वेतन आहरण पर रोक लग गई, जिससे जिला अस्पताल के कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल पा रहा है. वहीं, जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर 2 दिन के भीतर वेतन नहीं मिला तो तीसरे दिन से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरी छोड़ आए थे राजनीति में, बेदाग रहा 'सफेद कुर्ता'

2 दिनों तक अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर 2 घंटे सुबह कार्य बहिष्कार करेंगे. साथ ही तीसरे दिन से वह अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे. डॉक्टर और कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details