उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत के बारदोली में महिला को काफल तोड़ना पड़ा भारी, 40 फीट गड्ढे में गिरी - Woman fell in 40 feet pit in Champawat

चंपावत में एक महिला को काफल तोड़ना भारी पड़ गया. यहां बारदोली में काफल तोड़ने के दौरान महिला 40 फीट गड्ढे में गिर गई. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला.

Etv Bharat
चंपावत के बारदोली में महिला को काफल तोड़ना पड़ा भारी

By

Published : May 15, 2023, 9:10 PM IST

चंपावत: पहाड़ों में इन दिनों काफल लगे हुए हैं. काफल अपने खट्टे मीठे स्वाद के लिए जाना जाता है. जिसके कारण इसे फलों का राजा कहा जाता है. काफल का पहाड़ों में क्रेज हैं. ये ही क्रेज चंपावत की एक महिला के लिए खतरनाक साबित हो गया. जनपद के बारदोली में काफल तोड़ने के दौरान एक महिला 40 फीट गड्ढे में गिर गई. सूचना पर कोतवाली चंपावत में तैनात उप निरीक्षक निर्मल सिंह लटवाल ,उप निरीक्षक ललित पांडे उपनिरीक्षक पिंकी धामी हेड कांस्टेबल पुराण आर्य कांस्टेबल किशोर सिंह व चालक देशराज मौके पर तत्काल पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया महिला चौकी गांव की है, जो काफल खाने यहां आई थी.

किसी व्यक्ति ने अपने खेत पर करीब 40 फिट गड्ढा खोद दिया है, जो काफल के पेड़ के ठीक नीचे था. महिला जैसे ही काफल तोड़ने लगी, वैसे ही उसका पैर फिसल गया. जिससे वह 40 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी.

पढे़ं-पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने 'राजपरिवार' पर लगाया घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप, उत्तराखंड के DGP से की शिकायत

सूचना के बाद चंपावत टीम तत्काल उक्त महिला को निकालने के लिए मौके पहुंची. मौके पर पहुंचकर कांस्टेबल किशोर सिंह रस्सी के सहारे गड्ढे के अंदर गये. जिसके बाद देर शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद महिला को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू करने के बाद महिला को 108 सेवा के जरिये उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. घटना में तत्काल कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details