चंपावत: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच हो रही शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है. प्रशासन की तरफ से शादी में सिर्फ 5 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जा रही है. चंपावत की टनकपुर तहसील में भी शादी के बंधन में बंधे नवदंपति ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की.
चंपावत के टनकपुर में लॉकडाउन के बीच हुई शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी ध्यान रखा गया. प्रशासन की अनुमति के बाद घसियारा मंडी वार्ड में दुल्हन पक्ष के घर पर ही शादी की सभी रस्में पूरी की गईं. विवाह में शामिल वर और वधू पक्ष के पांच सदस्यों ने भी सोशल डिस्टेंस के नियमों के तहत विवाह में शिरकत की.