उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने बढ़ाई गश्त, ये है वजह

शीतकाल में उच्च हिमालयी भू-भाग पर हिमपात के कारण नदी का जल स्तर घट जाता है. जल स्तर घटने के कारण संदिग्ध गतिविधि बढ़ जाती हैं.

image
भारत-नेपाल सीमा पर SSB की 24 घंटे गश्त जारी.

By

Published : Dec 1, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 2:00 PM IST

टनकपुर:भारत और नेपाल को विभाजित करने वाली काली नदी का जल स्तर लगातार घट रहा है. स्थिति ये है कि इस दायरे में नदी पर चलकर इसे आसानी से आर-पार किया जा सकता है. ऐसे में सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने गश्त तेज कर दी है. साथ ही सीमा पर स्थित बीओपी चौकियों पर जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है.

भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने बढ़ाई गश्त.

दरअसल, भारत-नेपाल सीमा पर बहने वाली काली नदी ग्लेशियरों से निकलती है. शीतकाल में उच्च हिमालयी भू-भाग पर हिमपात के कारण नदी का जल स्तर घट जाता है. जल स्तर घटने के कारण संदिग्ध गतिविधि बढ़ जाती हैं. वहीं जल स्तर घटने से तस्करों की सक्रियता बढ़ जाती है. ऐसे में सीमा पर तैनात एसएसबी के सामने चुनौती बनी रहती है.

पढ़ें- उत्तराखंड में ये हैं आज पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां देखें रेट

पुलिस क्षेत्राधिकारी वीसी पंत ने बताया एसएसबी कालापानी से गुंजी तक 24 घंटे गश्त कर रहे हैं. वहीं, अवैध रूप से आवाजाही वाले संभावित स्थलों का भी चयन किया गया है. चयनित स्थानों पर बल के अतिरिक्त जवान तैनात किये गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक सीमा पर किसी तरह की अवैध गतिविधियां नजर नहीं आई है.

Last Updated : Dec 1, 2019, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details