उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैनलाइजेशन के नाम पर किरोड़ा नाले में खनन, ग्रामीणों ने जताया विरोध - Protest in uttarakhand

गैड़ाखाली और थ्वालखेड़ा के ग्रामीण किरोड़ा नाले में खनन के विरोध में सड़कों पर उतर गए. विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन चैनलाइजेशन के नाम पर खनन का ठेका देकर ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है.

Protest
ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 13, 2020, 9:56 PM IST

चंपावत: गैड़ाखाली और थ्वालखेड़ा के ग्रामीण किरोड़ा नाले में खनन के विरोध में सड़कों पर उतर गए. विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन चैनलाइजेशन के नाम पर खनन का ठेका देकर ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है. ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस साल भी किरोड़ा नाले में खनन कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा. गैंड़ाखाली और थ्वालखेड़ा के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम दयानंद सरस्वती को ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:105 फीट ऊंचे झंडा जी का हुआ आरोहण, ऐतिहासिक पल के गवाह बने लाखों श्रद्धालु

ग्रामीणों का कहना है कि बीते तीन साल से खनन का विरोध किया जा रहा है लेकिन प्रशासन उनकी बातों को नहीं सुन रहा है. बारिश के दौरान किरोड़ा नाला उफान पर रहता है. जिला प्रशासन नाले में पूर्णागिरि मार्ग से शारदा नदी तक रीवर ट्रेनिंग की कवायद कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि खनन होने से गांवों के लिए खतरा बढ़ जाएगा. चैनलाइजेशन के नाम पर प्रशासन खनन करवाना चाहता है जो स्थानीय लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details