उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डंपिंग जोन का ग्रामीणों ने किया विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - collectorate

मंच तामली सड़क में प्रस्तावित डंपिंग जोन पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस तक जुलूस निकालर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

डंपिंग जोन का विरोध करते ग्रामीण.

By

Published : Jun 18, 2019, 12:43 PM IST

चम्पावत: नगर पालिका द्वारा मंच तामली सड़क में प्रस्तावित डंपिंग जोन पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. जिसके चलते भारी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस तक जुलूस निकालर जिलाधिकारी ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन में तामली सड़क के किनारे डंपिंग जोन बनाए जाने पर कड़ा एतराज जताया है.

नगर पालिका द्वारा मंच तामली सड़क में प्रस्तावित डंपिंग जोन पर ग्रामीणों ने जताया कड़ा विरोध.

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि नगर की गंदगी और कूड़ा अपने क्षेत्र में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन भी करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि कूड़े के ढेर से जहां वातावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. वहीं, इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी से डंपिंग जोन को अन्यत्र बनाने की मांग की है. अगर तामली सड़क में डंपिंग जोन बनाया गया तो ग्राम चौकी कठाड़, सिमलटा कांडा, वर्दोली फूंगर, मोन पोखरी बरदोली के लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

गौर हो कि नगर पालिका द्वारा शहर का कूड़ा वर्तमान में लाखोला वन पंचायत में डंप किया जा रहा है. जिसपर वहां के ग्रामीणों ने भी विरोध जताया था. जिसके बाद नगर प्रशासन ने मंच तामली सड़क में डंपिग जोन बनाने का प्रस्ताव रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details