चंपावत:जिले में कोरोना वायरस को देखते हुए विशेष एहतियात बरती जा रही है. जिले की सीमा से लगे 34 गांवों में आंगनबाड़ी व आशा वर्कस के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा 11 मार्च से शुरू हुए पूर्णागिरी मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भी स्क्रीनिंग की जा रही है. पूरे मेला क्षेत्र में कई जांच केंद्र बनाये गये हैं. जहां 24 घंटे डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं.
कोरोना वायरस को देखते हुए नेपाल सीमा से लगे इलाकों में सतर्कता और तेज कर दी गई है. जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पांडेय ने बताया कि नेपाल सीमा पर MRP (मेडिकल रिस्पांस पोस्ट) बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संबंध में जिले भर में बैनरों, पोस्टरों के माध्य्म से प्रचार प्रसार कर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें-सिने जगत भी चिंतित, 19 से 31 मार्च तक फिल्मों की शूटिंग पर रोक