खटीमाःचंपावत जिले में फ्रॉड का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा दिया. जहां एक शातिर खुद को डीएम विनीत कुमार बताकर व्हाट्सअप पर लोगों से रुपए मांग रहा था. वहीं, मामले में डीएम विनीत कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है.
दरअसल, एक अनजान व्यक्ति चंपावत जिलाधिकारी विनीत कुमार तोमर के नाम से मोबाइल नंबर 9713406469 से अधिकारियों और अन्य लोगों को मैसेज भेज रहा था. इतना ही नहीं शातिर खुद को डीएम भी बता रहा था और परिजन के बीमार होने की बात कहकर रुपए मांग रहा था. डीएम का मैसेज समझकर अधिकारी भी झांसे में आ गए, लेकिन अधिकारियों ने अपने स्तर पर पता किया तो मामला पूरा फ्रॉड निकला.
जानकारी देते चंपावत एसपी देवेंद्र पींचा. ये भी पढ़ेंःकुमाऊं मंडल में बढ़ रहे भूमि संबंधी धोखाधड़ी के मामले, 7 सालों में सामने आए 500 से ज्यादा केस
वहीं, जिले के कई अधिकारियों को भी ऐसे मैसेज मिलने की जानकारी मिली है. जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी अधिकारियों एवं जनपद वासियों के लिए एक मैसेज जारी किया है. जिसमें उन्होंने ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज के झांसे में न आने की अपील की है. साथ ही कहा कि यदि उन्हें कोई मैसेज या कॉल करनी होगी तो उनके आधिकारिक नंबर से ही की जाएगी.
वहीं, मामले में डीएम ने चंपावत कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने जिलाधिकारी के नाम पर फोन करने वाले व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. चंपावत एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही फ्रॉड व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.