चम्पावत:उत्तराखंड के सीमांत जनपद चम्पावत में अभी तक एक भी कोरोना पोजेटिव केस नहीं मिला है. जनपद से जांच के लिए भेजी गई सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यथास्थिति बरकार रखने के लिए स्थानीय प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है. जनपद में प्रवेश करने वाले जरूरी सेवाओं में लगे वाहनों को सीमा पर ही सैनिटाइज किया जा रहा है.
बनबसा थाना निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए जनपद में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जगपुड़ा बैरियर पर बने चेक पोस्ट से लगभग 100 फिट पहले ही रोका जा रहा है और वाहनों को फायर कर्मियों द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है. उसके बाद ही वाहनों को जनपद में प्रवेश कराया जा रहा है.