चंपावत: जिले के देवीधुरा क्षेत्र स्थित बरौली गांव के प्रमोद चंद्र शर्मा की तमिलनाडु में सड़क हादसे में घायल हुए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रमोद की तीमारदारी के लिए उसका छोटा भाई तमिलनाडु गया था, भाई की मौत के बाद अब उसका छोटा भाई भी लापता है. जिसके बाद परिजनों ने सीएम पुष्कर धामी और आला अधिकारियों से लापता युवक की तलाश और उसके भाई का शव को लाने की गुहार सोशल मीडिया पर लगाई है. मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने एक टीम तमिलनाडु रवाना की है.
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस की एक टीम को हवाई मार्ग से तमिलनाडु को रवाना किया गया है. यह टीम तमिलनाडु पुलिस से संपर्क कर युवक की तलाश के साथ-साथ उसके भाई के शव को उत्तराखंड लाने का प्रयास करेगी. इस टीम में चंपावत पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल शामिल हैं. उत्तराखंड पुलिस तमिलनाडु पुलिस से लगातार संपर्क में है. अभी तक लापता युवक की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है.