उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रभारी सचिव ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - ARTO office

जिला प्रभारी सचिव शैलेश बगौली ने सोमवार को टनकपुर दौरे किया. इस दौरान उन्होंने टनकपुर तहसील से स्वीकृत विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

शहरी विकास एवं जिला प्रभारी सचिव शैलेश बगौली ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

By

Published : Jul 30, 2019, 6:59 AM IST

चम्पावत: शहरी विकास एवं जिला प्रभारी सचिव शैलेश बगौली ने सोमवार को टनकपुर दौरे किया. इस दौरान उन्होंने टनकपुर तहसील से स्वीकृत विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय, पॉलीटेक्निक कॉलेज, साहसिक खेल भवन और रोडवेज बस अड्डे का भी निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जानकारी देते शहरी विकास एवं जिला प्रभारी सचिव शैलेश बगौली.

सचिव शैलेश बगौली ने एआरटीओ कार्यालय के लाइसेंस अनुभाग, फिटनेस, प्रवर्तन अनुभाग, रजिस्ट्रेशन, चालान अनुभाग आदि सभी काउंटरों का निरीक्षण के साथ नव निर्मित भवन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एआरटीओ को एआरटीओ भवन की गुणवत्ता की जांच करने और 20 अगस्त से पूर्व ऑडिट करवाकर भवन का अधिग्रहण करने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़े:'कोई भी बच्चा ना छूटे इस बार, शिक्षा पर है सबका अधिकार'

साथ ही उन्होंने साहसिक खेल भवन के निरीक्षण के दौरान अस्त-व्यवस्त पड़ी सामग्री की सूची मंगलवार तक उपलब्ध कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details