उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

35 लाख की स्मैक के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज - चंपावत पुलिस की कार्रवाई

बनबसा पुलिस व एसओजी ने पूर्व सूचना पर चेकिंग के दौरान 37 वर्षीय मिथलेश शर्मा निवासी प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश के कब्जे से 151 ग्राम एव 35 वर्षीय शबाना निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद की है.

Champawat news
35 लाख की स्मैक के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार.

By

Published : May 15, 2022, 6:17 PM IST

चंपावत:जनपद की बनबसा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो महिलाओं के पास से 352 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है. दोनों महिलाओं के खिलाफ 8/21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दो महिलाएं यूपी की रहने वाली है.

जानकारी के मुताबिक, बनबसा पुलिस व एसओजी ने पूर्व सूचना पर चेकिंग के दौरान 37 वर्षीय मिथलेश शर्मा निवासी प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश के कब्जे से 151 ग्राम एव 35 वर्षीय शबाना निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद की है. दोनों महिलाओ के कब्जे से कुल 352 ग्राम स्मैक बरामद होना अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी बताई जा रही है.
पढ़ें-हरिद्वार में जाम खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने, बुद्ध पूर्णिमा स्नान के चलते सभी पार्किंग फुल

ऐसे में पुलिस ने दोनों महिलाओ के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि मीरगंज बरेली से दोनों महिलाएं स्मैक तस्करी कर चंपावत जिले में सप्लाई करने आई थी. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है. दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details