चंपावतः जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान टनकपुर क्षेत्र से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से 12-12 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बरामद स्मैक की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, टनकपुर पुलिस नेशनल हाईवे-125 पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बिचई के पास एक गाड़ी में दो लोग संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले. जिस पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, लेकिन आरोपी मौके भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 24 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.ट