चंपावत:क्षेत्र के तामली मंच मोटरमार्ग पर एक कार खाई में गिर गई. कार में तीन लोग सवार थे. जिसमें दो लोग घायल हो गए. जबकि एक व्यक्ति सुरक्षित बच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया.
जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार घटना बीती रात तकरीबन 10:30 बजे की है. चतुरबोट के पास कार खाई में गिर गई. कार में तीन लोग सवार थे. मृतकों की पहचान मनोज सिंह (25) और पूरनाथ (59) के रूप में हुई है.