उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाला: बैंक मैनेजर सहित दो और आरोपी गिरफ्तार

चंपावत में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक पांच लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

champawat
आरोपित गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 10:02 AM IST

चंपावत: दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रदेश में 39.52 लाख रुपए के घोटाले मामले में अब तक जिले से पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर जनपद स्तर पर एसआईटी का गठन किया गया है.

बैंक मैनेजर सहित दो और आरोपी गिरफ्तार.

एसआईटी के जांच अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में पंजीकृत 7 अभियुक्तों में से 3 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था. जबकि दो अभियुक्तों को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद छात्र/छात्राओं के एटीएम का गलत तरीके से सत्यापन करने संबंध में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस के ये कर्मचारी होंगे सम्मानित, देखें लिस्ट

पुलिस ने जांच के दौरान गुरुवार को मोहन सिंह और विशाल सिंह को गिरफ्तार किया है. 39.52 लाख रुपये का घोटाला सामने आने पर सभी के खिलाफ पुलिस ने 15 दिसंबर 2019 को धोखाधड़ी, गबन, दस्तावेजों में हेरफेर, आपराधिक षड्यंत्र मुकदमा दर्ज किया था.

Last Updated : Jan 22, 2021, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details