उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शारदा नदी में बहे दो मजदूरों का शव मिला, एक की तलाश जारी

20 मई को भारी बारिश के चलते शारदा नदी में आए उफान में तीन मजदूर बह गए थे. जिसमें दो मजदूरों को पुलिस प्रशासन ने बरामद कर लिया है. एक शव टनकपुर के पास शारदा नदी किनारे मिला. जबकि दूसरा शव नेपाल में मिला.

शारदा नदी में बहे दो मजदूरों का शव मिला
शारदा नदी में बहे दो मजदूरों का शव मिला

By

Published : May 22, 2021, 10:30 PM IST

खटीमा: चंपावत जिले के टनकपुर में 20 मई की रात भारी बारिश के चलते शारदा नदी में आए उफान में खनन क्षेत्र में रह रहे 3 मजदूर बह गए थे. वहीं, खनन मजदूरों के परिवारों के 9 सदस्यों को पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बचा लिया था. तभी से पुलिस प्रशासन द्वारा शारदा नदी में बहे तीन मजदूरों की तलाश की जा रही थी.

पुलिस प्रशासन ने इसको लेकर नदी में सर्च अभियान चलाया. वहीं, आज टनकपुर पुलिस और स्थानीय को शारदा नदी में एक मजदूर का शव मिला. जबकि एक अन्य शव भारतीय सीमा को पार कर नेपाल की तरफ मिलने की सूचना स्थानीय प्रशासन को प्राप्त हुई है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

शारदा नदी में मिले शव की प्रशासन ने बहे हुए मजदूर के रूप में शिनाख्त की है. जबकि नेपाल में मिले शव को भारत में लाकर उसकी शिनाख्त के प्रयास प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं. एसडीएम जनकपुर हिमांशु कफल्टिया का कहना है कि शारदा खनन क्षेत्र में नदी में पानी आने की वजह से बहे 3 मजदूरों में से 3 के शव मिले हैं, जिनमें से एक शव भारतीय क्षेत्र और एक नेपाल में मिला है. जबकि एक मजदूर अभी भी लापता है. जिसकी तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details