चंपावत: पुलिस और एसओजी टीम ने तस्करी कर ले जाई जा रही 4 किलो से अधिक चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर देवीधुरा से 2 किलोमीटर हल्द्वानी की ओर कनवाड बैंड के पास से संयुक्त टीम ने बाइक सवारों को रुकने को कहा लेकिन वह नहीं रुके. जिसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया और बाइक सवार दोनों आरोपियों को धर दबोचा.