उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: नशे की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल - चरस तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने 2 किलो 440 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम चंदन सिंह (25) और संजय सिंह(19) है.

champawat news
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2020, 7:36 PM IST

चंपावत: पुलिस और एसओजी टीम ने तस्करी कर ले जाई जा रही 4 किलो से अधिक चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.

पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर.

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर देवीधुरा से 2 किलोमीटर हल्द्वानी की ओर कनवाड बैंड के पास से संयुक्त टीम ने बाइक सवारों को रुकने को कहा लेकिन वह नहीं रुके. जिसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया और बाइक सवार दोनों आरोपियों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री हाईवे पर हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

पुलिस के मुताबिक, चंदन सिंह पुत्र देव सिंह (25) निवासी भेटि गांव के पास से 2 किलो और संजय सिंह(19) पुत्र पान सिंह निवासी वालिक गांव के पास से 2 किलो 440 ग्राम चरस बरामद की गई है. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details