खटीमा: चंपावत जिले के पाटी विकास खंड में बीती देर रात एक सेंट्रो कार (यूपी 21एम1875) करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. गुरुवार सुबह पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात सेंट्रो कार धूनाघाट के पास गहरी खाई में गिर गई थी. सुबह घटना स्थल के पास से गुजर रहे राहगीरों की नजर खाई में गिरी कार पर पड़ी है. उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल था.