चम्पावतः पुलिस ने मंगलवार को दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपी ऑल्टो कार से तस्करी कर चरस खटीमा ले जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी चरस तस्करों के पास से पौने दो किलो चरस बरामद की. पकड़े गये आरोपियो में एक पुराना हिस्ट्रीशीटर निकला. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
टनकपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चम्पावत से टनकपुर की ओर आ रही ऑल्टो कार को रोका तो पुलिस को कार से पौने दो किलो चरस मिली. पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गये दोनों आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है.