थराली: सिंन्याड़ी के जंगल में 22 मई को मिले 19 वर्षीय युवती के शव मामले में नया मोड़ आ गया है. सिंन्याड़ी निवासी पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी खटीमा निवासी मोहन कुमार के संपर्क में थी. वह 22 मई की सुबह से ही गायब थी और उसी के उकसाने पर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. उन्होंने इस संबंध में चल्थी पुलिस चौकी में तहरीर दी है.
चौकी प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि पीड़ित पिता ने दी तहरीर में खटीमा निवासी मोहन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहन कुमार के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शव के पास में सल्फास के कुछ खाली पैकेट भी मिले थे. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही जांच आगे बढ़ेगी.