खटीमा: चंपावत जिले के लोहाघाट में नवरात्रि के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया (road accident in Lohaghat). रामेश्वर घाट जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन मोकोट में पलट (Twelve pilgrims injured) गया. इस हादसे में वाहन सवार 12 श्रद्धालु घायल हो गए. जिसमें 6 को ज्यादा चोटें आई (pilgrims injured in road accident) है. वहीं अन्य 6 मामूली रूप से चोटिल हैं. सभी को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में तल्ला बापरू गांव से पहले नवरात्र पर स्नान के लिए रामेश्वर घाट जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन लोहाघाट एनएच पर मोकोट के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. जिसमें 6 तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य 6 तीर्थयात्री मामूली रूप से चोटिल हुए. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें-हिट एंड रन मामला: केदारनाथ हाईवे पर अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल