उत्तराखंड

uttarakhand

कोरोना को हराने के लिए परिवहन विभाग ने की पहल, किया ये काम

By

Published : Apr 25, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 11:35 AM IST

चंपावत में कोरोना महामारी को हराने के लिए परिवहन विभाग आगे आया है. परिवहन विभाग की तरफ से शक्तिमान ट्रेड यूनियन को सैनेटाइजर मशीन और ग्लब्स का वितरण किया गया.

transport department
परिवहन विभाग ने ग्लब्स और सैनेटाइजर किया वितरित.

चंपावत: कोरोना महामारी को हराने के लिए परिवहन विभाग भी जुटा हुआ है. परिवहन विभाग ने टनकपुर-बनबसा टैक्सी यूनियन क्षेत्र में काम करने वाली शक्तिमान ट्रेड यूनियन को सैनेटाइजर मशीन और ग्लब्स वितरित किये. साथ ही सभी वाहनों को सैनेटाइज करने के लिए सोडियम हाइड्रोक्लोराइड भी दिया गया.

कोरोना को हराने के लिए परिवहन विभाग ने की पहल

चंपावत में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है. परिवहन विभाग ने सभी चालकों को संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरुक किया. साथ ही सभी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.

पढ़ें:चंपावत: राहत शिविरों में रह रहे मजदूरों को किया जायेगा शिफ्ट

टनकपुर परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट ने कहा कि आज टनकपुर आरटीओ विभाग ने टनकपुर-बनबसा टैक्सी यूनियन और खनन क्षेत्र में काम करने वाली शक्तिमान यूनियन को सैनेटाइजर मशीन और ग्लब्स वितरित किये. साथ ही छिड़काव के लिए सोडियम हाड्रोक्लोराइड का वितरण किया.

परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट ने बताया कि सभी वाहन चालकों को अपने वाहनों को सैनेटाइज करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए परिवहन व्यवस्था से जुड़े लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details