उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार, हॉट एयर बैलून उड़ाने का प्रशिक्षण दे रहा प्रशासन - हॉट एयर बलूनिंग प्रशिक्षण चंपावत चंपावत

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले में हॉट एयर बलूनिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे एक ओर जहां युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ वे नशे की लत से भी दूर रहेंगे.

hot air balloning in champawat news, हॉट एयर बलूनिंग प्रशिक्षण चंपावत न्यूज
हॉट एयर बलूनिंग का प्रशिक्षण.

By

Published : Feb 21, 2020, 9:25 PM IST

चंपावत: जिले में साहसिक खेलों को लगातार बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से दो निजी संस्थाएं गोरल चौड़ में हॉट एयर बैलून उड़ाने का प्रशिक्षण दे रही हैं.

प्रशिक्षण में जिला योजना के अतंर्गत पर्यटन विभाग द्वारा हॉट एयर बैलून उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों तथा विद्यालयों से कुल 70 प्रतिभागियों ने उड़ान भरना सीखा. प्रशिक्षण लेने वालों ने हॉट एयर बैलून से पूरे शहर का दीदार करने को जीवन का एक नया और रोमांचकारी अनुभव बताया.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में हरे और सफेद रंग के गुब्बारों ने फैलाई सनसनी, पाकिस्तान से जुड़ा है मामला

बता दें कि चंपावत जिले में साहसिक पर्यटन में पंचेश्वर में रीवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग, हाईकिंग, माउंटेन बाइकिंग का अच्छा भविष्य है. वहीं एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद चम्पावत में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि युवा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर इस क्षेत्र में स्वरोजगार भी अपना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details