चंपावत: जिले में साहसिक खेलों को लगातार बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से दो निजी संस्थाएं गोरल चौड़ में हॉट एयर बैलून उड़ाने का प्रशिक्षण दे रही हैं.
प्रशिक्षण में जिला योजना के अतंर्गत पर्यटन विभाग द्वारा हॉट एयर बैलून उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों तथा विद्यालयों से कुल 70 प्रतिभागियों ने उड़ान भरना सीखा. प्रशिक्षण लेने वालों ने हॉट एयर बैलून से पूरे शहर का दीदार करने को जीवन का एक नया और रोमांचकारी अनुभव बताया.