चंपावत:बरसात का सीजन शुरू होते ही पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर मलबा गिरना आम बात है. ऐसे में चंपावत में हुई मूसलाधार बारिश के कारण टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग भारी मलबा के कारण पिछले 8 घंटों से बंद है. इसके साथ ही जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
चंपावत में रात में हुई मूसलाधार बारिश के कारण राष्ट्रीय महामार्ग टनकपुर-चंपावत के मार्ग पिछले 8 घंटे से बंद पड़ी हुई है. बेल खेत के पास खड़ी कार पहाड़ी से आये भारी मलबे में दब गई. गनीमत रही कि कार सड़क पर पार्क हो रखी थी. वहीं, तेज बारिश से खटोली गांव का पैदल पुल भी बह गया है. इसके साथ ही जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में 7 सड़कें भारी बारिश के कारण बंद हो गई है.