चंपावत: टनकपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने व्यापारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्णय लिया था. लेकिन, अब व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं. व्यापार मंडल के तत्वाधान में तुलसीराम चौराहे पर एक सभा कर व्यापारियों ने प्रशासन के इस तुगलकी फरमान का जमकर विरोध किया. वहीं, व्यापारियों ने सुबह से ही प्रशासन के फैसले के विरोध में दुकानों को बंद रखा.
नाराज व्यापारियों का कहना है स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बगैर व्यापारियों को विश्वास में लिए रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है. इस दौरान विरोध स्थल पर पहुंचे एसडीएम दयानंद सरस्वती ने व्यापारियों को समझाया. उनका कहना था कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी को टेस्ट कराना जरूरी है.