चंपावत:साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के बजट से पावर पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग मंच तामली के युवाओं को यह प्रशिक्षण देना का फैसला लिया गया है.
चंपावत में रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, हाइकिंग, माउंटेन बाइकिंग के साथ पैराग्लाइडिंग और पैराग्लाइडिंग साहसिक खेलों को बढ़ावा देकर पर्यटन को बढ़ाया जा सकता है. इसी को देखते हुए पर्यटक विभाग समय-समय पर युवाओं को साहसिक खेलों को प्रशिक्षण देता है. चंपावत में पहली बार दिए जा रहे पावर पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण को लेकर जिले के युवा काफी उत्साहित हैं.