उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा, विभाग दे रहा युवाओं को पावर पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण - पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण

चंपावत पर्यटन विभाग ने बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत पावर पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. इसके तहत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रहा है.

पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण.

By

Published : Jun 28, 2019, 3:07 PM IST

चंपावत:साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के बजट से पावर पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग मंच तामली के युवाओं को यह प्रशिक्षण देना का फैसला लिया गया है.

चंपावत में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण शुरू.

चंपावत में रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, हाइकिंग, माउंटेन बाइकिंग के साथ पैराग्लाइडिंग और पैराग्लाइडिंग साहसिक खेलों को बढ़ावा देकर पर्यटन को बढ़ाया जा सकता है. इसी को देखते हुए पर्यटक विभाग समय-समय पर युवाओं को साहसिक खेलों को प्रशिक्षण देता है. चंपावत में पहली बार दिए जा रहे पावर पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण को लेकर जिले के युवा काफी उत्साहित हैं.

पढ़ें-महिला तहसील कर्मी को टिप्पर ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को पर्यटन व्यवसाय से जोड़ने के लिए समय-समय पर विभाग कुछ-कुछ प्रशिक्षण प्रोग्राम चलाता रहता है. इस बार विभाग बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को पावर पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details