चम्पावत: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर आज शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गए. इस दौरान अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर जहां अधिकांश मतदाताओं में उत्साह था तो वहीं तीन बूथों पर ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया.
पढ़ें- 114 साल की रतन देई आज भी खुद को मानती हैं फिट, 83 साल के बेटे के साथ जाएंगी वोट डालने
चम्पावत विधानसभा के रुइया और बस्टिया गूंठ के मतदाताओं ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार किया. इन्हें निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी वोट के लिए नहीं मना पाए. वहीं, बस्तिया गूंठ में सिर्फ दो वोट पड़े. यहां के ग्रामीणों ने भी सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार किया.
सड़क की मांग को लेकर तीन गांवों ने किया चुनाव बहिष्कार ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन को चुनाव के दौरान ही उनकी याद आती है. चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वो लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी भी नेता ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जब तक सड़क नहीं बनेगी तो वो किसी को वोट नहीं देंगे.
दरअसल, यहां से लोग सड़क नहीं होने के चलते बीमार लोगों को कंधे पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों को गर्भवती महिलाओं को मुख्य सड़क तक लाने के लिए डोली का सहारा लेना पड़ता है.