चंपावत: जिला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 7.5 किलो चरस के साथ तीन लोगों की गिरप्तार किया है. पुलिस कार्रवाई में दो वाहन भी सीज किए गए हैं.
चंपावत: लाखों की चरस के साथ तीन गिरफ्तार
पुलिस समय-समय पर अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलती रहती है. उसी का नतीजा है कि नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ें.
एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि चल्थी चौकी क्षेत्र के झालाकुड़ी बैंड के पास अल्टो कार संख्या यूके 03 टीए 1542 की तलाशी लेने पर अभियुक्त प्रकाश सिंह मेहरा (25) पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम पचनई के कब्जे से तीन किलो 50 ग्राम और सुंदर सिंह महराना (32) पुत्र बद्री सिंह महाराना निवासी ग्राम पचनई के कब्जे से चार किलो 50 ग्राम चरस बरामद की गई. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वहचरस अपने घर में तैयार कर टनकपुर और खटीमा के मैदानी क्षेत्रों में बेचने जा रहे थे.
इसके अलावा लोहाघाट पुलिस ने देवराड़ी बैंड में अल्टो कार संख्या यूके03 टीए 0453 की तलाशी लेने पर अभियुक्त रमेश सिंह (36) पुत्र स्वर्गीय चंदन सिंह निवासी चौमल्ला और विशुंग के कब्जे से 920 ग्राम चरस बरामद की.