उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर में भारी भरकम पेड़ गिरा, दंपती समेत तीन की मौत - Three people died after falling tree

चंपावत जिले में स्थित टनकपुर रेलने स्टेशन के पास एक भारी भरकम पेड़ गिरने से दंपती समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.

etv bharat
दंपति समेत तीन की मौत

By

Published : Apr 19, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 7:31 PM IST

चंपावत:टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त कोहराम मच गया जब एक भारी भरकम पेड़ अचानक गिर गया. घटना में एक दंपती व उनकी पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम व प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. बताया जा रहा है कि ये परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.

टनकपुर में भारी भरकम पेड़ गिरा.

पेड़ के नीचे दबने से पास में रहने वाले 50 वर्षीय अमर सिंह व उनकी पत्नी 48 वर्षीय पत्नी सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई. उसी दौरान पेड़ के नीचे दबने से उनकी करीब चार माह की पुत्री ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोग तत्काल अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें :भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक, समस्याओं को सुलझाने पर बनी सहमति

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन में फैलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. बताया जा रहा है कि ये परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. जो पिछले कुछ समय से मलिन बस्ती में रह रहा था.

Last Updated : Apr 19, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details