चंपावत:राठी साहिब थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को तीन चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को छह किलो चरस बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें-CM ने डोईवाला में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, कार्यकर्ताओं संग की चर्चा
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. शुक्रवार को भी पुलिस इलाके में चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने तीन संदिग्धों की रोककर उनकी तलाश ली तो उनके पास से छह किलो चरस बरामद हुई है.
पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम
- सुनील भट्ट (37) निवासी नैनीताल के पास से पुलिस को दो किलो चरस मिली है.
- यशोद सिंह मेहरा पुत्र केसर सिंह निवासी अघौडा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के पास पुलिस को एक किलो चरस बरामद हुई है.
- बिशन सिंह मेहरा पुत्र करम सिंह मेहरा निवासी अघौडा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के पास एक किलो चरस बरमाद हुई है.