चंपावतः पुलिस विभाग अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं एवं विभागों के सहयोग से आज सुबह नशे के खिलाफ मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. दौड़ में जिला मुख्यालय के अलावा लोहाघाट, टनकपुर एवं बनबसा के सैकड़ों युवा भाग लिए. आईटीबीपी के कमान्डेंट सुभाष यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
नशे के खिलाफ मिनी मैराथन का आयोजन किया गया पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र गुन्ज्याल ने बताया कि प्रथम पुरस्कार में 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 8 हजार, तृतीय पुरस्कार 7 हजार चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार, पंचम पुरस्कार 4 हजार तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए.
इस दौरान युवा कलाकारों ने गिटार की धुन पर लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया. जीजीआईसी की छात्राओं ने थीम सांग नशा न कर जीत ले आज जीत ले कल...गा कर लोगों को जागरुक किया.
ये भी पढ़ेंःविजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम का एलान, चंड़ीगढ़ से होगा पहला मुकाबला
जिले में नशा मुक्ति अभियान चला रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान नशा न करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.
पुलिस विभाग में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और सिपाहियों को भी सम्मानित किया गया.