उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: भारत-नेपाल के अधिकारियों के बीच बैठक, नो मेंस लैंड विवाद पर चर्चा

टनकपुर में भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच एक नो मेंस लैंड सीमा विवाद को लेकर बैठक हुई.

champawat
नो मैंस लैंड विवाद पर चर्चा

By

Published : Aug 4, 2020, 8:46 PM IST

चंपावत:टनकपुर क्षेत्र में ब्रह्मदेव के पास स्थित नो मेंस लैंड पर हुए अतिक्रमण विवाद के बीच मंगलवार को भारत-नेपाल के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बनबसा में हुई अनौपचारिक बैठक के दौरान कोई ठोस हल नहीं निकल पाया. बैठक से दौरान दोनों देशों की मीडिया को दूर रखा गया.

इस बैठक में भारत के आला अधिकारियों ने नेपाली समकक्षों के सामने नो मेंस लैंड पर हुए कब्जे का कड़ा विरोध किया. करीब 2 घंटे तक चली बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि अब इस मसले का निस्तारण भारत-नेपाल की टेक्निकल टीमें करेंगी. इससे स्पष्ट है कि फिलहाल नो मेंस लैंड पर हुए अतिक्रमण के बाद की स्थिति यथावत बनी रहेगी.

नो मैंस लैंड विवाद.

पढ़ें:छांगरू में BPO को अपग्रेड कर नेपाल ने बनाई बटालियन, चीन पहले ही कर चुका है एक हजार सैनिक तैनात

बैठक के बाद चंपावत डीएम ने मीडिया को बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि सीमा विवाद से संबंधित सभी मामलों में इंटरनेशनल प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. अनौपचारिक रूप से हुई इस बैठक में नेपाल पक्ष से कंचनपुर सीडीओ, एसपी एपीएफ, एसपी अनुसांधान, एसपी कंचनपुर शामिल हुए. वहीं, भारत की ओर तरफ से चंपावत के डीएम, एसपी, एसएसबी के कमांडेंट और एडीएम शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details