चंपावत:टनकपुर क्षेत्र में ब्रह्मदेव के पास स्थित नो मेंस लैंड पर हुए अतिक्रमण विवाद के बीच मंगलवार को भारत-नेपाल के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बनबसा में हुई अनौपचारिक बैठक के दौरान कोई ठोस हल नहीं निकल पाया. बैठक से दौरान दोनों देशों की मीडिया को दूर रखा गया.
इस बैठक में भारत के आला अधिकारियों ने नेपाली समकक्षों के सामने नो मेंस लैंड पर हुए कब्जे का कड़ा विरोध किया. करीब 2 घंटे तक चली बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि अब इस मसले का निस्तारण भारत-नेपाल की टेक्निकल टीमें करेंगी. इससे स्पष्ट है कि फिलहाल नो मेंस लैंड पर हुए अतिक्रमण के बाद की स्थिति यथावत बनी रहेगी.