चम्पावतःअब मरीजों को पथरी की बीमारी का ऑपरेशन कराने के लिए अन्य अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. जिला अस्पताल में दूरबीन विधि से पथरी के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो गई है. शनिवार को पहली बार यहां पर दूरबीन विधि से पथरी का सफल ऑपरेशन किया गया. इस दौरान एक महिला की पित्त की थैली से 8 एमएम की पथरी सफलता पूर्वक निकाली गई.
बता दें कि दूरस्थ गांव पलसो की 27 वर्षीय चंद्रकला को चार दिन पहले अचानक पेट में दर्द उठा था. जिसके बाद परिजनों उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने पित्त की थैली में 8 एमएम की पथरी होने की बात कही. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ परिजनों ने अस्पताल में इलाज कराने का निर्णय लिया.