चंपावत: कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार और प्रशासन के साथ ही समाज का हर वर्ग आगे आ रहा है. चंपावत में तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला ब्रांड एंबेसडर रीता गहतोड़ी भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहीं हैं. रीता न सिर्फ लोहाघाट बल्कि जिला मुख्यालय चंपावत में मास्क पहन घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं.
वह सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बाजार केवल सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुले रहते हैं. रीता अपनी स्वरचित कविताओं और जन गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहीं हैं. अपनी कविता के माध्यम से गीता कहती हैं कि 'तू जिंदा है तो अपनी जीत पर यकीन कर, है कहीं स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर'. साथ ही वह "कोरोना को हराना है, जिदंगी को बचाना है " के नारे के साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं.