उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'कोरोना को हराना है, जिदंगी को बचाना है', गीतों से जागरूक कर रहीं रीता - rita gehtodi in lockdown champawat news

'तू जिंदा है तो अपनी जीत पर यकीन कर, है कहीं स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर' ये कहना है तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला ब्रांड एंबेसडर रीता गहतोड़ी का. रीता अपनी कविताओं और जनगीतों के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं.

लॉकडाउन के प्रति जागरूकता चंपावत समाचार, champawat corona lockdown updates
कोरोना के प्रति जागरूकता.

By

Published : Apr 27, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 9:06 PM IST

चंपावत: कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार और प्रशासन के साथ ही समाज का हर वर्ग आगे आ रहा है. चंपावत में तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला ब्रांड एंबेसडर रीता गहतोड़ी भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहीं हैं. रीता न सिर्फ लोहाघाट बल्कि जिला मुख्यालय चंपावत में मास्क पहन घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं.

कोरोना के प्रति जागरूकता.

वह सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बाजार केवल सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुले रहते हैं. रीता अपनी स्वरचित कविताओं और जन गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहीं हैं. अपनी कविता के माध्यम से गीता कहती हैं कि 'तू जिंदा है तो अपनी जीत पर यकीन कर, है कहीं स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर'. साथ ही वह "कोरोना को हराना है, जिदंगी को बचाना है " के नारे के साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 51, देश में 872 मौतें

बता दें कि कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. इस दौरान लोगों को घर रहकर लॉकडाउन का पालन करने को कहा गया है. पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details