उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत के सूखीढांग नेशनल हाईवे पर गुलदार के आतंक से मिलेगी मुक्ति, आज से तैनात होगी Tranquilizer टीम - चंपावत गुलदार

Man eater Guldar of Champawat चंपावत के सूखीढांग इलाके में गुलदार ने आतंक मचा रखा है. टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे पर चलने वाले यात्रियों पर गुलदार आए दिन हमला कर रहा है. इससे यात्रियों के साथ स्थानीय लोग दहशत में हैं. लेकिन अब लोगों को गुलदार की दहशत से मुक्ति मिल सकती है. दरअसल आज से गुलदार को ट्रेंकुलाइज (Tranquilize) करने वाली टीम सक्रिय हो जाएगी. Team to tranquilize man eater Guldar

Man eater Guldar of Champawat
चंपावत गुलदार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 10:03 AM IST

चंपावत: जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों को तराई क्षेत्र से जोड़ने वाले टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग क्षेत्र में गुलदार लगातार हमला कर रहा है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों का घेराव कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि वो लगातार गुलदार के हमले की दहशत में जी रहे हैं.

गुलदार के आतंक से त्रस्त लोगों ने वन अधिकारियों का घेराव किया

गुलदार की दहशत:ग्रामीणों का कहना था कि तीन महीने से क्षेत्र में गुलदार ने दहशत फैला रखी है. क्षेत्र में हर दिन गुलदार किसी न किसी राहगीर पर हमला कर उसे अपना शिकार बन रहा है. बीते दिनों गुलदार के द्वारा एक ग्रामीण महिला को मौत के घाट उतार दिया गया था. उसके बाव भी वन विभाग के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की कि जल्द से जल्द क्षेत्र में सक्रिय गुलदार को पकड़ा जाए. उन्हें इस आदमखोर गुलदार की दहशत से मुक्त किया जाए.

नेशनल हाईवे पर गुलदार का हमला: टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग क्षेत्र में लगातार गुलदार की आमद से यात्री भी डरे हुए हैं. गुलदार यात्रियों पर हमला कर रहा है. ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों का घेराव करने पर अधिकारियों ने जल्द ही गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पकड़े जाने की बात कही है. वहीं टनकपुर वन विभाग की एसडीओ नेहा चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता को देखते हुए विभाग के द्वारा कई पिंजरे लगाए गए हैं. परंतु गुलदार उन पिंजरो में नहीं फंस रहा है. ऐसे में विभाग के उच्च अधिकारियों से गुलदार को ट्रेंकुलाइज किए जाने की परमिशन मांगी गई थी.
ये भी पढ़ें:चंपावत में गुलदार ने स्कूटी सवारों पर किया हमला, एक महीने में 7 से 8 लोगों को कर चुका है घायल

ट्रेंकुलाइज होगा गुलदार:नेहा चौधरी ने बताया कि मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड द्वारा इस आदमखोर हो चुके गुलदार को ट्रेंकुलाइज जाने की परमिशन दे दी गई है. संभवत गुरुवार तक ट्रेंकुलाइजर टीम क्षेत्र में सक्रिय हो जाएगी. तब तक मार्ग पर आवागमन करने वाले यात्रियों को हमारे द्वारा सावधानी बरतने हेतु निर्देशित किया जा रहा है. साथ ही दो पहिया वाहनों से सफर करने वाले यात्रियों को एक साथ भेजा जा रहा है, जिससे कि गुलदार द्वारा हमले किए जाने से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें:चंपावत टनकपुर हाईवे पर सफर करने वाले रहें सावधान! लगातार घूम रहा गुलदार, ग्रामीणों में रोष

ABOUT THE AUTHOR

...view details