खटीमा: पुरानी पेंशन बहाली समेत अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर चंपावत जिले में अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति का चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी है. सोमवार को सभी ने शिक्षा भवन में दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया.
चंपावत: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक समन्वय समिति की हड़ताल - चंपावत न्यूज
पुरानी पेंशन बहाली समेत अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति हड़ताल पर चली जाएगी.
Teachers
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि आज यदि उनकी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो वो मंगलवार से बेमियादी कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे. समिति जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सौन ने बताया कि पहले चरण में छह से 25 अक्टूबर तक दो घंटे सामूहिक कार्य बहिष्कार करने के बाद 26 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा.