उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बार एसोसिएशन ने MP अनिल बलूनी को लिखा पत्र, ट्रेन का नाम बदलने की मांग - जनशताब्दी एक्सप्रेस का नाम बदलने की मांग

टनकपुर बार एसोसिएशन ने मांग की है कि उत्तराखंड आने वाली ट्रेनों के नाम प्रदेश के धार्मिक स्थलों के नाम पर होना चाहिए. इससे उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

tankarpur-
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 21, 2020, 10:26 PM IST

खटीमा:चंपावत जिले की टनकपुर बार एसोसिएशन ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मांग की है कि टनकपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस का नाम बदलकर मां पूर्णागिरि एक्सप्रेस किया जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने सांसद बलूनी को एक पत्र भी लिखा है.

इसके अलावा उन्होंने कोटद्वार से दिल्ली के लिए चलाई जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को बदरीनाथ एक्सप्रेस, बदरी-केदार एक्सप्रेस या फिर सिद्धबली धाम एक्सप्रेस नाम दिए जाने की मांग की है.

पढ़ें-कर्मकार कल्याण बोर्ड से हटाए गए हरक सिंह, मामले में CM त्रिवेंद्र ने साधी चुप्पी

टनकपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का नाम उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के नाम पर किए जाने से प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही अन्य पर्यटक स्थलों को भी नया आयाम मिलेगा. इसके लिए उन्होंने सांसद बलूनी को एक पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details