खटीमा:चंपावत जिले की टनकपुर बार एसोसिएशन ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मांग की है कि टनकपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस का नाम बदलकर मां पूर्णागिरि एक्सप्रेस किया जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने सांसद बलूनी को एक पत्र भी लिखा है.
इसके अलावा उन्होंने कोटद्वार से दिल्ली के लिए चलाई जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को बदरीनाथ एक्सप्रेस, बदरी-केदार एक्सप्रेस या फिर सिद्धबली धाम एक्सप्रेस नाम दिए जाने की मांग की है.