उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः भारी बारिश से दरकने लगे पहाड़, 6 घंटे बंद रहा टनकपुर-तवाघाट हाई-वे

हाई-वे बंद होने की वजह से पहाड़ी जिलों में जाने वाली सभी दैनिक आवश्यकताएं की वस्तुएं दूध, अखबार, सब्जी आदी समय से नहीं पहुंच पाई. टनकपुर ककराली गेट के पास पहाड़ की तरफ आने वाले वाहनों को रोका गया था. एनएच के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे और लगातार हो रहे भूस्खलन से हाई-वे खोलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. बारिश बंद होने पर ही हाई-वे को खोला जा सका.

हाईवे जाम

By

Published : Jul 9, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 7:04 PM IST

चंपावत:मानसून का असर पहाड़ों में दिखाना शुरू हो गया है. मंगलवार को टनकपुर-तवाघाट नेशनल हाई-वे-9 पर बारिश के कारण मलबा आने से करीब 6 घंटे बंद रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों यात्री फंसे रहे.

पढ़ें- टैक्स बचाने के चक्कर में दुकानदार सरकारी बसों से ढो रहे सामान, विभाग को लगा रहे चूना

जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे के आसपास टिप टॉप के पास भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा आ गया. हर 15 मिनट बाद पहाड़ी टूट कर गिर रही थी. जिस कारण हाई-वे खोलने में प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर करीब एक बजे हाई-वे से मलबा हटाया गया. जिसके बाद हाई-वे पर आवाजाही शुरू हुई.

6 घंटे बंद रहा टनकपुर-तवाघाट हाई-वे

पढ़ें- दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, लापता छात्र का नहीं लगा कोई सुराग

हाई-वे बंद होने की वजह से पहाड़ी जिलों में जाने वाली सभी दैनिक आवश्यकताएं की वस्तुएं दूध, अखबार, सब्जी आदी समय से नहीं पहुंच पाई. टनकपुर ककराली गेट के पास पहाड़ की तरफ आने वाले वाहनों को रोका गया था. एनएच के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे और लगातार हो रहे भूस्खलन से हाई-वे खोलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. बारिश बंद होने पर ही हाई-वे को खोला जा सका.

Last Updated : Jul 9, 2019, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details