चंपावत:जिले में टनकपुर-पूर्णागिरी धाम मार्ग पर पहाड़ी का मलबा गिरने से रास्ता बंद हो गया है. वहीं मेले में वाहनों की आवाजाही रुकने से तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन जेसीबी से मलबा हटवाकर मार्ग खोलने में जुटा हुआ है.
चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी शक्तिपीठ मेले को जाने वाले मार्ग पर पहाड़ियों का मलबा आने से टनकपुर- पूर्णागिरी मार्ग बंद हो गया है. इससे पूर्णागिरी मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पूर्णागिरी धाम मेला मार्ग पर पहाड़ी मलबा गिरने से घंटों फंसे यात्री. बता दें कि पूर्णागिरी धाम में लगने वाले मेले का समापन 15 जून को किया जा चुका है. इसके बाबजूद यूपी के मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पूर्णागिरी धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में मेला मार्ग बंद होने के चलते वाहनों का संचालन पूरी तरह से रुक गया है. इस कारण तीर्थयात्रियों को कई किलोमीटर तक जोखिम भरे मार्ग पर पैदल का सफर तय करना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी तरफ मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह से ही टनकपुर पूर्णागिरी तहसील प्रशासन मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकलने के प्रयासों में जुट गया है. मार्ग में आए मलबे को हटाने के लिए डोजर व जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है. अधिकारियों के अनुसार जल्द ही मार्ग पर यातायात शुरू किया जा सकेगा.