चंपावत: टनकपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को पकड़े गए नकली नोट प्रकरण मामले में दूसरे आरोपी को भी पंतनगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से नकली नोट और छापने वाली मशीन भी बरामद की है.
बीते रोज टनकपुर पुलिस और एसओजी ने सितारगंज निवासी मुख्तार अली को एक लाख पांच हजार रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पूछताछ में नकली नोटों के डीलर हल्द्वानी निवासी नितिन राठौर के नाम का खुलासा किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी नेपाल सीमा पर नकली नोटों को खपाने की कोशिश में था.