हल्द्वानी :कुमाऊं मंडल में बीती रात से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भूस्खलन के चलते मुख्य और आंतरिक कई सड़कें बंद हैं. जनपद में भूस्खलन के चलते टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे 109 भी अमोड़ी के पास बंद हो गया है. जिसके कारण बहुत से यात्री फंस गये हैं. हाईवे को खोलने के लिए पोकलैंड और जेसीबी सहित तीन मशीनें लगी हुई हैं.
यात्री टनकपुर हल्द्वानी होते हुए कर रहे यात्रा:टनकपुर-पिथौरागढ़ हाइवे 109 बंद होने से पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों को टनकपुर हल्द्वानी होते हुए जाना पड़ रहा है. बताया जा रहा कि देर रात मलबा आने से सड़क बंद हुई है. लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क को खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से लोगों भारी परेशानी हो रही है.
मलबा आने से सड़क खोलने में आ रही बाधा:जिला प्रशासन का कहना है कि लगातार हो रही बरसात के चलते लोग पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें. सड़क खोलने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर लगा हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक देर शाम तक सड़क खुलने की उम्मीद है, लेकिन बारिश के चलते फिर से टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे 109 मलबा आ-जा रहा है.