उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वाला के पास चट्टान दरकने से ढाई घंटे तक बाधित रहा टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग - traffic affected

स्वाला के पास चट्टान दरकने से कई घंटों तक टनकपुर-चंपावत रोड बंद रही. इस दौरान सैकड़ों यात्री टनकपुर-चंपावत राजमार्ग के दोनों तरफ फंसे रहे. मलबा हटाने में लगे कर्मचारियों को सड़क खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

चट्टान दरकने से बंद हुआ टनकपुर-चंपावत मार्ग

By

Published : Jul 7, 2019, 10:32 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 12:06 AM IST

चम्पावत:टनकपुर-चंपावत राजमार्ग पर इनदिनों ऑलवेदर रोड का निर्माणकार्य चल रहा है. जिसके लिए लगातार पहाड़ियों को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. वहीं, कटिंग के कारण यहां की पहाड़ियां दरकने लगी है. रविवार को हुई बारिश के बाद स्वाला के पास चट्टान दरकने से भारी मलबा सड़क पर आ गया. जिसके चलते एनएच खोलने में करीब ढाई घंटे लग गए. गनीमत ये रही कि जब मलबा गिरा तब सड़क पर कोई वाहन नहीं था. लगातार डेढ़ घंटे तक हुए भूस्खलन में कई बोल्डर, चट्टानें और पेड़ मुख्य सड़क पर आ गिरे थे.

चट्टान दरकने से बंद हुआ टनकपुर-चंपावत मार्ग

स्वाला के पास चट्टान दरकने से कई घंटों तक टनकपुर-चंपावत रोड बंद रही. इस दौरान सैकड़ों यात्री टनकपुर-चंपावत राजमार्ग के दोनों तरफ फंसे रहे. मलबा हटाने में लगे कर्मचारियों को सड़क खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एक पोकलैंड और एक लोडर को मलबा हटाने में लगाया गया. जिन्होंने कराब ढाई घंटे में सड़क को सुचारू कर दिया गया. जिसके बाद यात्रियों ने चैन की सांस ली.

टनकपुर-चंपावत राजमार्ग में इन दिनों ऑल वेदर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है.जिसमें सड़क कटिंग के कारण पहाड़ियां कमजोर हो गई हैं. जिससे हल्की बारिश में भी चट्टानों से मलबा भरभरा कर नीचे गिर रहा है. जिससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था. बता दें कि केंद्र सकरार के चारधाम ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस रोड पर एनएच को ऑल वेदर रोड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. वर्ष 2020 तक इस ऑल वेदर रोड का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Last Updated : Jul 8, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details