उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिनों से कुमाऊं की 'लाइफलाइन' बंद, टनकपुर-चंपावत हाईवे पर लगातार गिर रहे पत्थर - चंपावत लैंडस्लाइड न्यूज

लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे चौथे दिन भी नहीं खुल पाया है. पहाड़ी से अभी भी लगातार पत्थर गिर रहे हैं.

Champawat news
Champawat news

By

Published : Aug 26, 2021, 2:58 PM IST

चंपावत: तीन दिन पहले लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे चौथे दिन गुरूवार को भी नहीं खुल पाया है. हालांकि प्रशासन और संबंधित विभाग की टीम लगातार हाईवे से मलबा हटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों की वजह से टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं चंपावत जिलाधिकारी विनीत तोमर ने लोगों से अपील की है कि वे टनकपुर-चंपावत हाईवे की जगह देवीधुरा-लोहागढ़ हाईवे से आवागमन करें. टनकपुर-चंपावत हाईवे बंद होने से सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ रहा है.

पढ़ें-खौफनाक वीडियोः अचानक दरकी पहाड़ी तो लोगों ने ऐसे बचाई जान

बता दें कि बीते 23 अगस्त को स्वाला के पास टनकपुर-चंपावत हाईवे पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक कर गिर गया था. इसके बाद से ही हाईवे बंद पड़ा हुआ है. जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि प्रशासन लगातार हाईवे को खोलने के प्रयास कर रहा है, लेकिन पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा गिर रहा है. मार्ग खोलने के काम में जुटे कर्मचारी अपनी अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details