चंपावत: तीन दिन पहले लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे चौथे दिन गुरूवार को भी नहीं खुल पाया है. हालांकि प्रशासन और संबंधित विभाग की टीम लगातार हाईवे से मलबा हटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों की वजह से टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं चंपावत जिलाधिकारी विनीत तोमर ने लोगों से अपील की है कि वे टनकपुर-चंपावत हाईवे की जगह देवीधुरा-लोहागढ़ हाईवे से आवागमन करें. टनकपुर-चंपावत हाईवे बंद होने से सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ रहा है.