चंपावत: जिले का लाइफ लाइन कहा जाने वाले टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे (एनएच)-9 बीते एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है. जिसके वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना है. इस हाईवे के बंद होने से न सिर्फ सिर्फ लोगों को समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि इसका भार उनकी जेब पर भी पड़ रहा है. इन हालत में यात्रियों को टनकपुर से चंपावत जाने के लिए 70 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.
इस मामले में शुक्रवार को राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह मेहरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ डीएम एसएन पांडे से मिले और उन्हें आम लोगों की परेशानी से अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने डीएम ने आग्रह किया कि एनएच-9 को जल्द ही खुलवाया जाए.