उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक हफ्ते से बंद पड़ी चंपावत की 'लाइफ लाइन', कांग्रेस सांसद ने दी आंदोलन की चेतावनी

सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि एक हफ्ते में अंदर नेशनल हाईवे-9 को नहीं खोला गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

champawat
चंपावत

By

Published : Dec 20, 2019, 5:53 PM IST

चंपावत: जिले का लाइफ लाइन कहा जाने वाले टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे (एनएच)-9 बीते एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है. जिसके वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना है. इस हाईवे के बंद होने से न सिर्फ सिर्फ लोगों को समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि इसका भार उनकी जेब पर भी पड़ रहा है. इन हालत में यात्रियों को टनकपुर से चंपावत जाने के लिए 70 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.

इस मामले में शुक्रवार को राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह मेहरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ डीएम एसएन पांडे से मिले और उन्हें आम लोगों की परेशानी से अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने डीएम ने आग्रह किया कि एनएच-9 को जल्द ही खुलवाया जाए.

चंपावत की 'लाइफ लाइन' बंद

पढ़ें- चम्पावतः MLA ने कम्पनी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- RGBL कर रही नियमों का उल्लंघन

सांसद टम्टा ने बताया कि एनएच-9 को बंद हुए काफी समय हो गया है. इससे पहले कभी भी इतने दिन ये हाईवे बंद नहीं रहा. हाईवे बंद होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे बंद होने की वजह से चंपावत का संपर्क अन्य जिलों से कट गया है. रोजमर्रा की वस्तुएं भी महंगी होने लगी है. यदि जल्द ही हाईवे नहीं खोला गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर छोटे वाहनों के लिए मार्ग को खोलने और इस बीच कुछ वैकल्पिक मार्गों से यातायात संचालित करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details