चंपावत: टनकपुर-चंपावत नेशनल हाई-वे-9 पर सुबह करीब 10.30 बजे धौन के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया. इस दौरान कुछ यात्री मलबा के चपेट में आने से बाल-बाल बचे. प्रशासन सुबह से रास्ते को खोलने का प्रयास कर रहा है. लेकिन चंपावत में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ टूटकर गिर रहे हैं और मलबा हटाने में समस्या आ रही है.
सुबह से बंद पड़ा NH-9, प्रशासन की अपील- इस ओर न आएं लोग
बारिश के कारण हाईवे पर लगातार मलबा आ रहा है. जिस कारण रास्ता खोलने में काफी समस्या आ रही है. प्रशासन में टनकपुर-चम्पावत का रुट डाइवर्ट कर दिया है.
हाई-वे पर फंसे यात्रियों ने कई घंटों तक रास्ता खुलने का इंतजार किया, लेकिन जब रास्ता नहीं खुला हो लोग पैदल ही चंपावत की ओर निकल गए. प्रशासन ने मौसम को देखते हुए और हाई-वे पर लगातार मलबा आने की वजह से लोगों को वापस जाने के निर्देश दिए है. साथ ही चंपावत और टनकपुर का रूट भी डाइवर्ट कर दिया गया है.
पढ़ें- यादों का एक शहर 'टिहरी', कम होते पानी में दिखता है 'संसार' और आंखों में आंसू
एनएच के अधिकारियों ने बताया कि हाई-वे खोलने में 24 घंटे का समय लग सकता है. इसी बीच टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहनों को हल्द्वानी-देवीधुरा मार्ग से डायवर्ट किया गया है. कई यात्री चंपावत में रुक गए और एनएच के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.