उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर-चम्पावत NH पिछले 4 दिनों से बंद, मलबा आने से खोलने में आ रही दिक्कत - जिलाधिकारी

टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले चार दिनों से बंद है.लगातार पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, पत्थर और मलबे के कारण एनएच को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.

लगातार पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, से पत्थर टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग बंद.

By

Published : Aug 8, 2019, 8:58 PM IST

चम्पावत: जिले की लाइफ लाइन टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग चार दिन नहीं खुल पाया है. राजमार्ग पर धौन के पास काफी भूस्खलन हो रहा है. जिसके चलते राजमार्ग को आवागमन के लिए खोलने में देरी हो रही है. वहीं, गुरुवार को जिलाधिकारी एसएन पांडेय राजमार्ग का स्वयं मुआयना करने पहुंचे थे.

लगातार पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, से पत्थर टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग बंद.

यह भी पढ़े-शिक्षक की पिटाई से टूटा छात्र का पैर, डॉक्टर ने कहा- गिरने से लगी है चोट

बता दें कि टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले चार दिनों से बंद है. लगातार पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, पत्थर और मलबे के कारण एनएच को खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मलबा हटाने के कार्य में लगे मशीन चालकों को जान का खतरा भी बना हुआ है.

यह भी पढ़े-जाम से निजात दिलाने की पहल, लागू हुआ लेफ्ट टर्न और यू टर्न प्लान

वहीं, इस मार्ग के बंद होने से स्थानीय लोगों तक दैनिक उपभोग की वस्तुएं नहीं पहुंच पा रही है. जबकि, सड़क बंद होने के कारण अब ये वस्तुएं हल्द्वानी से देवीधुरा होते हुए आ रही हैं, जिससे माल भाड़ा अधिक लगने के कारण सब्जी, फल, दूध आदि के दाम भी बढ़ गए हैं.

यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर आगरा सेंट्रल जेल लाए गए 70 कैदी

जिलाधिकारी एस एन पांडेय ने बताया कि पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण मार्ग को खोलने में देरी हो रही है. ऐसे में जल्द हाई-वे को खुलवाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details