उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी मलबा आने से टनकपुर-चंपावत हाई-वे बंद, दोनों ओर लगी गाड़ियों की लाइन - rain in champawat

टनकपुर-चंपावत नेशनल हाई-वे 9 पर भारी मलबा आने से बंद हो गया है. लगातार पहाड़ी दरक रही है. जिससे हाई-वे को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, एनएच और ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनी मलबा हटाने में जुट गई है.

nh9 landslide

By

Published : Aug 5, 2019, 7:15 PM IST

चंपावतःटनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन के पास एक बार फिर पहाड़ी दरकने से भारी मलबा आ गया. जिससे हाई-वे (NH 9) बंद हो गया. हाई-वे बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी मलबा आने से टनकपुर-चंपावत हाईवे बंद.

सोमवार को सुबह करीब पांच बजे धौन के पास टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा आ गया. अभी भी लगातार पहाड़ी दरक रही है. जिससे हाई-वे को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, एनएच और ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनी मलबा हटाने में जुट गई है.

ये भी पढे़ंःशिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर HC ने लिया संज्ञान, फटकार लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब

उधर, पुलिस ने एहतियातन मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को चंपावत कोतवाली में ही रोक दिया है. एनएच अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने में करीब 24 घंटे का समय लग सकता है. सड़क बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details